Nikki Tamboli : एक्ट्रेस निक्की तंबोली भले ही इन दिनों फिल्मों और टीवी स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन इवेंट्स और सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है, खासकर बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल के


साथ उनकी बॉन्डिंग फैंस का खूब ध्यान खींच रही है; हाल ही में एक इवेंट में निक्की अरबाज का हाथ थामकर पहुंचीं, जहां वह क्रीम कलर के बॉडी-हगिंग ऑफ-शोल्डर गाउन में नजर आईं,

जिस पर डायमंड्स से हैंडवर्क किया गया था और पीछे लॉन्ग ट्रेल थी जिसे अरबाज संभालते दिखे, वहीं रेड लिपस्टिक, कर्ल किए खुले बाल और हाई हील्स में निक्की का ग्लैमरस अंदाज देख फैंस की

नजरें उन पर टिक गईं; सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होते ही एक फैन ने लिखा कि निक्की बिल्कुल हुस्न परी जैसी लग रही हैं, तो दूसरे ने कहा कि फूल देने वाला और फूल की तरह रखने वाला

दोनों इन्हें मिल चुका है, हालांकि इस बीच निक्की ने अपने हेटर्स को भी करारा जवाब देते हुए लिखा—“क्या आपको मुझसे जलन हो रही है? मैं पहले डॉमिनेट करती हूं, आप लोग सीरियस रहें, क्योंकि आप मेरी छोड़ी हुई चीजों पर पल रहे हैं”—जिसके बाद उनका यह बयान भी उतना ही वायरल हो गया जितना उनका इवेंट लुक।







