देखें VIDEO: दारू, कोयला और महादेव सट्टे का पैसा जमीन में खपाना था इसलिए…
26-Nov-2025 9:28 PM
वित्त मंत्री का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा- गाइडलाइन दर में त्रुटियों को ठीक किया जाएगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 नवंबर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जमीन का गाइडलाइन दर नहीं बढ़ने के देने के पीछे कांग्रेस की बहुत बड़ी साज़िश थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को शराब, कोयला और महादेव सट्टा का पैसा जमीन में खपाना था इसलिए दस फीसदी के रेट पर ही जमीन की खरीद बिक्री कर जमीनों को इकट्ठा कर रहे थे।
उन्होंने गाइडलाइन दर पर जोर देकर कहा कि कहीं कोई त्रुटि है, तो उसे ठीक कर लिया जाएगा। बाकी 99 फीसदी काम मध्य वर्ग की लोन और किसानों को अधिग्रहण के एवज में मुआवजे में ध्यान में रखकर किया गया है।



