खैरागढ़। CG NEWS: छुईखदान थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे मांगकर मारपीट और गुंडागर्दी करने वाले दो आदतन आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर उपजेल सलोनी भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, घटना 13 दिसंबर 2025 की रात लगभग 11 बजे की है। वार्ड क्रमांक 04 पठानपारा निवासी अरशद खान (39 वर्ष) से मोटरसाइकिल से पहुंचे आसिफ खान और वासु वैष्णव ने शराब के नशे में पैसे की मांग की। इंकार करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों से मारपीट की।
पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 440/2025 दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में गुंडागर्दी और असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।



