Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात

KBC 17 :  अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और इसी बीच शो को दूसरा करोड़पति मिल गया है। रांची के रहने वाले बिप्लव बिस्वास, जो CRPF में इंस्पेक्टर हैं और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पोस्टेड हैं,

ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब चंद सेकेंडों में देकर सभी को चौंका दिया। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉटसीट पर पहुंचे बिप्लव ने शुरुआत में ही अमिताभ बच्चन से गले मिलने की इच्छा जताई और जंगल में तैनाती के दौरान अपने अनुभव व साथियों के बलिदान साझा किए। गेम के दौरान उन्होंने 5 लाख तक बिना लाइफलाइन के सही जवाब दिए, जबकि 12.50 लाख पर ऑडियंस पोल,

– Advertisement –

25 लाख पर संकेतसूचक और 50 लाख पर 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। सबसे रोमांचक पल तब आया जब 1 करोड़ का सवाल पूछा गया—स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस से अमेरिका ले जाने वाले जहाज का नाम क्या था?—सवाल सुनते ही बिप्लव ने कहा,

“मैं किसी का समय बर्बाद नहीं करूंगा” और सीधे ऑप्शन D ‘इसेयर’ चुन लिया, जो बिल्कुल सही निकला। सेकेंडों में जवाब सुनकर न सिर्फ बिग बी बल्कि पूरा स्टूडियो दंग रह गया। जीत के साथ बिप्लव को एक कार भी मिली और उनके ज्ञान से प्रभावित होकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें परिवार सहित अपने घर डिनर पर आमंत्रित किया।

– Advertisement –

Ad image

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments