Sunday, December 21, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ के अयान ख्वाजा बने ‘विख्यात निशानेबाज’,

छत्तीसगढ़ के अयान ख्वाजा बने ‘विख्यात निशानेबाज’,

रायपुर। CG NEWS: छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली युवा निशानेबाज अयान ख्वाजा ने एक बार फिर अपनी अचूक दृष्टि, अनुशासन और कठिन परिश्रम के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी, भोपाल में आयोजित नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता (दिनांक 11 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026) में 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अयान ख्वाजा ने “विख्यात निशानेबाज” की प्रतिष्ठित उपाधि प्राप्त की। इस शानदार उपलब्धि के साथ ही उन्होंने टीम इंडिया ट्रायल्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है, जो उनके खेल जीवन की एक बड़ी और निर्णायक उपलब्धि मानी जा रही है।
अयान ख्वाजा का यह प्रदर्शन अचानक नहीं है, बल्कि वर्षों की साधना, निरंतर अभ्यास और प्रतियोगी अनुभव का परिणाम है। इससे पूर्व वे देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। वहीं, भोपाल ऑल इंडिया ओपन राइफल प्रतियोगिता में उन्होंने एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम कर अपनी निरंतरता और उत्कृष्टता को सिद्ध किया है।
लगातार राष्ट्रीय मंच पर पदक जीतकर अयान ख्वाजा ने न केवल अपनी व्यक्तिगत पहचान बनाई है, बल्कि सम्पूर्ण भारत में छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ाया है। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यही समर्पण और अनुशासन बना रहा, तो आने वाले समय में अयान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का प्रतिनिधित्व करते नजर आ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि अयान ख्वाजा को यह सफलता अपने मार्गदर्शकों अहमद अली चिश्ती (रायपुर) एवं नीरज निखिल साइमन (भिलाई) से प्राप्त सशक्त प्रशिक्षण, तकनीकी मार्गदर्शन और मानसिक मजबूती के कारण मिली है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और प्रदेशवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments