Sunday, December 21, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhCG NEWS: धरसींवा में SIR बैठक—‘सही वोटर लिस्ट ही सबसे बड़ा देशभक्ति...

CG NEWS: धरसींवा में SIR बैठक—‘सही वोटर लिस्ट ही सबसे बड़ा देशभक्ति का प्रमाण’, विधायक अनुज शर्मा का बड़ा संदेश

धरसींवा।  CG NEWS: आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम सारागांव में (SIR) के विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित किया गया था| जिसमें मुख्य प्रभारी के रूप में सुरेंद्र पाटनी व विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए| इस बैठक में सभी बूथ अध्यक्ष, शक्तिकेंद्र प्रभारी,बूथ के कार्यकर्ताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के महत्व को बताया गया।

इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि आज हम लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव की तैयारी के एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर खड़े हैं। भारत का संविधान हमें ‘मतदान’ का जो अधिकार देता है, वह केवल एक उंगली पर लगी स्याही नहीं है, बल्कि देश के भविष्य को चुनने की सबसे बड़ी शक्ति है। ​इसी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए पूरे प्रदेश में “विशेष गहन पुनरीक्षण” (SIR) कार्यक्रम किया जा रहा है।

​इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हैं की ​एक जीवंत लोकतंत्र के लिए यह अनिवार्य है कि हमारी मतदाता सूची (Electoral Roll) पूरी तरह से शुद्ध और अपडेटेड हो। इस अभियान के दौरान हमारा ध्यान मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर रहना चाहिए कि ​नए मतदाताओं का पंजीकरण करवाना मुख्य रूप से जिन युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, उन्हें मतदाता सूची से जोड़ना। ​नामों में सुधार करवाना, यदि किसी के नाम, पते या विवरण में कोई त्रुटि है, तो उसे ठीक करना।मतदाता ​सूची का शुद्धिकरण, जो लोग अब हमारे बीच नहीं रहे या स्थान परिवर्तन कर चुके हैं, उनके नाम सूची से हटाना ताकि कोई भी फर्जी मतदान न हो सके। ​

मेरे युवा साथियों से विशेष अपील हैं की आप इस देश की नई ऊर्जा हैं। यदि आप 18 वर्ष के हो चुके हैं और आपका नाम अभी भी मतदाता सूची में नहीं है, तो आप अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी से पीछे छूट रहे हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि Form-6 भरें और गर्व के साथ मतदाता बनें।

याद रखिए, “आपका वोट, आपकी आवाज है।” हमारे सभी बूथ के BLA भी घर-घर जाकर इस कार्य में BLO की सहायता करेंगे।​ एक जागरूक मतदाता ही एक सशक्त प्रदेश और राष्ट्र का निर्माण करता है। आइए, इस विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाएं और लोकतंत्र की नींव को और मजबूत करें।

इस बैठक में प्रभारी सुरेंद्र पाटनी, विधायक अनुज शर्मा, जिला अध्यक्ष श्याम नारंग, संतोष शुक्ला, बी आर शुक्ला, नवीन अग्रवाल, टिकेश्वर् मनहरे, के के वर्मा सहित बूथ के अध्यक्ष, शक्तिकेंद्र प्रभारी,बूथ एजेंट सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित

The post CG NEWS: धरसींवा में SIR बैठक—‘सही वोटर लिस्ट ही सबसे बड़ा देशभक्ति का प्रमाण’, विधायक अनुज शर्मा का बड़ा संदेश appeared first on Grand News.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments