गौरेला–पेंड्रा–मरवाही। CG NEWS : सड़क हादसे में दो शिक्षकों की जान चली गयी। दोनों मौतें अलग-अलग सड़क हादसे में हुई। 48 घंटे के भीतर हुई दोनों वारदात ने शिक्षा जगत को मर्माहत कर दिया है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (GPM) जिले के मरवाही व पेंड्रा क्षेत्र में ये घटनाएं हुई। मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण मरवाही–माडाकोड मुख्य मार्ग पर ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक चला रहे शिक्षक बक्शी दास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बेटे अंकित दास गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बक्शी दास मरवाही विकासखंड के चिचगोहना गांव के निवासी थे और उनकी पदस्थापना मरवाही विकासखंड के ही पडरिपानी गांव के स्कूल में थी। उनका बेटा अंकित दास आईटीआई का छात्र है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह अंकित की कॉलेज जाने वाली बस छूट गई थी, जिसके बाद पिता बक्शी दास उसे बाइक से कॉलेज छोड़ने के लिए निकले थे। इसी दौरान मरवाही–माडाकोड मुख्य मार्ग पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी।
इसी बीच सामने से आ रहे एक ट्रक से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिक्षक बक्शी दास ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल अंकित दास को सड़क से उठाकर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही मरवाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक जांच में घना कोहरा और कम विजिबिलिटी को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है।
सहायक शिक्षक की भी हुई थी मौत
गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है। इससे ठीक 24 घंटे पहले ही इसी जिले में एक और सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो चुकी है। रविवार रात पेंड्रा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार शिक्षक जयराम कौशिक को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में सहायक शिक्षक जयराम कौशिक की मौत हो गई थी, जबकि उनके दिव्यांग बेटा रूपेश और बेटी सुषमा गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक, जयराम कौशिक अपने बच्चों के साथ बाइक से पेंड्रा से अपने गांव भाड़ी जा रहे थे। खुज्जी नदी के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि शिक्षक का पैर शरीर से अलग हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से शिक्षक को बिलासपुर रेफर किया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद जिला अस्पताल में परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। पोस्टमार्टम के दौरान भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपी कार चालक की तलाश जारी है।




