Sharmila Tagore: हिंदी सिनेमा में आज जहां बोल्डनेस आम है, वहीं 70 के दशक में पहली बार बिकिनी पहनकर तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की कहानी बेहद दिलचस्प है—1959 में सिर्फ 13 साल की उम्र से बंगाली फिल्मों से करियर

शुरू करने वाली शर्मिला ने 1964 में ‘कश्मीर की कली’ से बॉलीवुड डेब्यू किया और ‘अनुपमा’ ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया; शशि कपूर पर क्रश रखने की बात खुद उन्होंने मानी थी, जबकि राजेश खन्ना संग उनकी जोड़ी सबसे हिट मानी गई,
इसी दौरान क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से प्यार हुआ और 1969 में निकाह से पहले उन्होंने इस्लाम कबूल कर अपना नाम आयशा सुल्तान रखा; फिल्म ‘एन ईवनिंग इन पेरिस’ के प्रमोशन के लिए किए गए बिकिनी फोटोशूट ने बॉलीवुड में बोल्डनेस का नया अध्याय लिख दिया, हालांकि सास के डर से उन्होंने बाद में होर्डिंग्स हटवा दिए—आज शर्मिला टैगोर सैफ, सोहा और सबा की मां बन एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।





