भारतेन्दु कौशिक, बिलासपुर। Bilaspur Vande Bharat Train: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से नई दिल्ली और मुंबई के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फेसबुक, व्हाट्सएप और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर लोग बिना पुष्टि के इस खबर को तेजी से शेयर कर रहे हैं। नतीजा यह है कि यात्रियों के बीच उम्मीदों के साथ-साथ भ्रम की स्थिति भी बन गई है।
ये भी पढ़ें : CG Ration Card eKYC : छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड से जुड़ी बड़ी खबर, जनवरी से इन लाखों परिवारों को नहीं मिलेगा राशन
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बिलासपुर से सीधे नई दिल्ली और मुंबई के लिए वंदे भारत (Vande Bharat Train) एक्सप्रेस जल्द ही शुरू होने वाली है। कुछ पोस्ट्स में तो कथित टाइम टेबल और रूट की जानकारी भी साझा की जा रही है। इससे कई यात्री टिकट बुकिंग और यात्रा की योजना बनाने लगे हैं। लेकिन जब इन वायरल दावों की सच्चाई की पड़ताल की गई, तो हकीकत कुछ और ही निकली।
बिलासपुर रेल मंडल ने सोशल मीडिया पर फैल रही इन खबरों को पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया है। रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार ने साफ शब्दों में कहा है कि फिलहाल बिलासपुर से नई दिल्ली और मुंबई के लिए किसी भी नई वंदे भारत ट्रेन को चलाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों का रेलवे से कोई लेना-देना नहीं है।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस तरह की अफवाहें यात्रियों को गुमराह करती हैं और अनावश्यक भ्रम पैदा करती हैं। यदि भविष्य में किसी नई ट्रेन को शुरू करने या किसी रूट में बदलाव का निर्णय लिया जाता है, तो उसकी जानकारी रेलवे बोर्ड और संबंधित रेल मंडल द्वारा आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जाएगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही किसी भी खबर पर आंख बंद कर भरोसा न करें। टिकट बुकिंग या यात्रा से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, नोटिफिकेशन या अधिकृत स्रोत से ही जानकारी लें।
CG Ration Card eKYC : छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड से जुड़ी बड़ी खबर, जनवरी से इन लाखों परिवारों को नहीं मिलेगा राशन
फिलहाल बिलासपुर से नई दिल्ली और मुंबई के लिए वंदे भारत ट्रेन चलने की खबर महज अफवाह है। ऐसे में यात्रियों को सतर्क रहने और सही जानकारी के आधार पर ही अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है।




