Border2BoxOffice: सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत करते हुए पहले दिन करीब 32 करोड़ रुपये की नेट कमाई दर्ज की है और दूसरे दिन फिल्म की रफ्तार और तेज होती नजर आ रही है;
देशभक्ति और दमदार एक्शन से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों का मजबूत समर्थन मिल रहा है, दूसरे दिन सुबह के शोज पहले दिन के आसपास रहे लेकिन दोपहर के बाद खासकर शाम और रात के शोज में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे सिनेमाघरों की ऑक्यूपेंसी में साफ उछाल देखने को मिला;

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को फिल्म ने शाम-रात के शोज से पहले ही करीब 21 करोड़ रुपये कमा लिए थे और ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिन खत्म होने तक यह आंकड़ा 33 से 37 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है;
पहले दिन बारिश और भारत–न्यूजीलैंड टी20 मैच के चलते नाइट शोज प्रभावित हुए थे, लेकिन वीकेंड पर ये रुकावटें नहीं रहीं, जिसका सीधा फायदा फिल्म को मिल रहा है;
चार दिन के लंबे वीकेंड और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ शुरुआती वीकेंड में 125 से 135 करोड़ रुपये तक का नेट बिजनेस कर सकती है और कमाई के मामले में हालिया हिट ‘धुरंधर’ को भी पीछे छोड़ सकती है, जिससे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ब्लॉकबस्टर की ओर तेजी से बढ़ती दिख रही है।




