Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentबॉर्डर 2 का टीजर रिलीज, फिर पाकिस्तान

बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज, फिर पाकिस्तान

 

Border 2 Teaser : धुरंधर के पाकिस्तान में मिशन के बाद अब सनी देओल की दहाड़ भी पाकिस्तान में गूंजने जा रही है. एक बार फिर सनी देओल परदे पर भारत मां के सपूत बनकर पाकिस्तान को डराते नजर आएंगे. पहले गदर-2 फिर जाट के साथ बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाने के बाद सनी देओल फिर एक धमाकेदार फिल्म के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने की तैयारी कर चुके हैं. उनकी फिल्म बॉर्डर-2 रिलीज के लिए तैयार है और उससे पहले आज यानी कि 16 दिसंबर को फिल्म का टीजर रिलीज किया जाना है. बताया जा रहा है कि बॉर्डर-2 का पहला टीजर 16 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे शेयर किया जाएगा. सनी देओल को एक बार फिर एक्शन अवतार में देखने के लिए फैन्स खासे एक्साइटेड हैं. रिलीज डेट की बात करें तो सनी देओल के लीड रोल वाली ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मतलब ये कि 2026 का खाता सनी एक देशभक्ति वाली फिल्म के साथ खोलने को तैयार हैं.

– Advertisement –

Ad image

 

– Advertisement –

Ad image

 

पापा धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल की पहली फिल्म होगी बॉर्डर-2

धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को इस दुनिया का अलविदा कहा. उनके जाने के बाद ये सनी देओल की पहली फिल्म है जो रिलीज होने को तैयार है. वहीं धरम पाजी की बात करें उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

 

बॉर्डर 2 के टीजर रिलीज इवेंट पर कुछ ऐसा दिख रहा माहौल, तैयार है सनी देओल की बटालियन

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज होने में बस आधे घंटे बचे हैं. ठीक 1.30 बजे फिल्म की पहली झलक सबके सामने आ जाएगी. आप भी देखें कैसा है वेन्यू पर माहौल.

 

‘बॉर्डर 2’ भी कमाने जा रही है 2000 करोड़, पुष्पा 2 की तरह सनी देओल के लिए भी लकी साबित होगा बिहार?

पुष्पा का ट्रेलर लॉन्च इवेंट बिहार के गांधी मैदान में रखा गया था और यहां अल्लु अर्जुन को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुटी थी. वहीं जब फिल्म रिलीज हुई तो बिहार में इसे कमाई भी अच्छी मिली थी. अब बात करें सनी देओल की बॉर्डर-2 की ये इस फिल्म के टीजर लॉन्च इवेंट के लिए देश के अलग-अलग शहरों में स्क्रीनिंग की गई. इनमें दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, हैदराबाद के साथ बिहार का पूर्णिया भी शामिल है. अब सनी देओल का जादू तो आप जानते ही हैं. अगर अल्लु अर्जुन की फिल्म को इतना प्यार मिल सकता है तो सनी देओल इस मामले में पीछे रह जाएं ऐसा सोचना भी नामुमकिन है.

सनी देओल की बॉर्डर-2 के दो मिनट के टीजर में मिलेगा ये मसाला

2 मिनट के टीजर में क्या-क्या मिलेगा-

1- पावरफुल डायलॉग

2- रौंगटे खड़े कर देने वाला बैग्राउंड म्यूजिक

3- रियलिस्टक वॉर विजुअल्स

4- नॉस्टैल्जिया को बहुत ही सही तरीके से इस्तेमाल किया गया.

कुल मिलाकर ये सीक्वल पर पैसे कमाने की कोशिश भर नहीं लग रहा.

Border 2 Teaser: बॉर्डर-2 टीजर रिव्यू: देखने वालों का दावा रौंगटे खड़े कर देगा टीजर

सनी देओल बॉर्डर-2 के साथ गदर मचाने को तैयार हैं. फिल्म का टीजर अभी ऑफीशियली रिलीज नहीं हुआ है लेकिन सोशल मीडिया पर रवि चौधरी नाम के एक पेज पर इसक रिव्यू शेयर किया है. इनका कहना है कि टीजर केवल आवाज के तौर पर लाउड नहीं बल्कि अथॉरिटी, एक्सपीरियंस और देशभक्ति के मामले में दहाड़ता है. सनी देओल की मौजूदगी ही टीजर को 10 लेवल ऊपर ले जाती है.

Border 2 Dhurandhar Connection: जानें क्या है बॉर्डर 2 का धुरंधर कनेक्शन

धुरंधर के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है और अपना बॉर्डर 2 कनेक्शन बताया है. उन्होंने लिखा है,  ‘आज बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज़ हो रहा है.  इस ऐतिहासिक कहानी को बड़े पर्दे पर वापसी करते देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं. बॉर्डर 2 पर काम करने में मुझे बहुत मजा आया, और आज टीजर रिलीज होते ही बॉर्डर से जुड़ी बचपन की कई यादें ताजा हो गईं. बॉर्डर से बॉर्डर 2 तक, निर्देशक अनुराग सिंह पाजी के लिए बहुत खुश हूं. और हां, बाकी सभी के लिए भी, अहान, दिलजीत, वरुण, और सनी पाजी के लिए भी.’

Border 2 Teaser: सच्ची कहानी पर आधारित है बॉर्डर 2

1997 की क्लासिक फिल्म बॉर्डर की आने वाली सीक्वल, बॉर्डर 2, मुख्य रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच के 1971 के युद्ध पर आधारित है, जिसमें सच्ची कहानियां, भारतीय सैनिकों की बहादुरी दिखाई जाएगी और इस संघर्ष के दौरान सेना, नौसेना और वायु सेना की भूमिकाओं पर प्रकाश डाला जाएगा.

Border-2 Cast: सनी देओल के साथ इस फिल्म शामिल हैं तीन हीरो

बॉर्डर-2 की जान तो सनी देओल ही हैं. लेकिन उनके साथ फिल्म में तीन और लीड एक्टर्स हैं. ये तीन सितारे हैं वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ. तीनों ही काफी प्रॉमिसिंग लग रहे हैं. वरुण धवन का काम आप देख चुके हैं और दिलजीत भी अपनी एक्टिंग से पहले ही दर्शकों को इम्प्रेस कर चुके हैं. देखना होगा अहान शेट्टी अपने किरदार में कितना खरा उतर पाते हैं.

बॉर्डर-2 का टीजर आज हो रहा रिलीज, इतने बजे देख सकेंगे पहली झलक

फिल्म मेकर्स ने 15 दिसंबर को एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी कि 16 दिसंबर यानी कि आज वे बॉर्डर-2 का टीजर रिलीज करने जा रहे हैं. आज दोपहर 1.30 बजे आप इस फिल्म का ट्रेलर देख सकेंगे. देशभक्ति की भावना के साथ आ रही ये फिल्म सनी देओल की एक्शन अवतार में दोबारा एक दमदार वापसी है.

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments