Ghar Kab Aaoge Video Song: फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के आइकॉनिक गाने ‘घर कब आओगे’ का वीडियो रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों को छू गया है। इस गाने का वीडियो जैसलमेर में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान बीएसएफ जवानों और सेना की मौजूदगी में लॉन्च किया गया, जिसने इस पल को राष्ट्रीय गौरव और भावनाओं से भर दिया।
वीडियो में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अलग-अलग सैन्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं, जबकि गाने को रूपकुमार राठौड़, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज़ दी है। वरुण धवन सैनिकों के बीच गाने की शुरुआत करते हैं,
दिलजीत एयरफोर्स पायलट और अहान शेट्टी नेवी अफसर के रूप में दिखाई देते हैं, वहीं सनी देओल की एंट्री गाने को गहरे भावनात्मक मोड़ पर ले जाती है, जहां उनकी आंखों में पुराने जख्मों और फौजी साथियों की यादों का दर्द साफ झलकता है। वीडियो में मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या शर्मा और मेधा राणा की झलक भी देखने को मिलती है।
‘संदेसे आते हैं’ की याद दिलाने वाला यह गीत दर्शकों को भावुक कर रहा है। ‘बॉर्डर 2’ को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। देशभक्ति और साहस की यह भव्य फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।



