Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
HomeSportsअश्मिता वेस्ट जोन सॉफ्ट टेनिस लीग का समापन

अश्मिता वेस्ट जोन सॉफ्ट टेनिस लीग का समापन

रायपुर। SPORTS NEWS : छग अमेच्योर सॉफ्ट टेनिस संघ द्वारा 18-21 जनवरी कों व्ही आई पी क्लब शंकर नगर में अस्मिता वेस्ट जोन सॉफ्ट टेनिस लीग का आयोजन किया गया है, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, खेलो इंडिया के तत्वाधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूरन्दर मिश्रा विधायक रायपुर उत्तर ने विजेताओं कों पुरसस्कृत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सरिता आकाश दुबे एम. आई. सी. महिला बाल विकास, शताब्दी पांडे प्रवक्ता भाजपा, छ्ग अमेच्योर सॉफ्ट टेनिस के अध्यक्ष अनिल पुसदकर, संगठन सचिव प्रमोद सिंह ठाकुर, मप्र से आये ऑफिसियल गौरव कदम, प्रीति पवार, साहित् रविशंकर धनगर, वार्षिष्ठ कोच संजय शुक्ला, एवं उमेश सिंह ठाकुर, डॉ रिंकू तिवारी, उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन रूपेंद्र सिंह चौहान ने किया इस प्रतियोगिता में गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा,साहित् छत्तीसगढ़ की टीमों के लगभग 100 महिला खिलाड़ी हिस्सा लिया अंतिम परिणाम इस प्रकार है।

– Advertisement –

बालिका अंडर 15 सिंगल्स ध्वनि नगमाते गुजरात विजेताओं, भक्ति छिरसागर मप्र उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर मैथिलि मप्र एवं नंदिनी छ्ग रहीं
इसी वर्ग के डबल्स में कनक एवं ध्वनि गुजरात विजेता, मैथिलि एवं मनुस्मृति मप्र उपविजेता, एवं तीसरे स्थान नंदिनी एवं दित्या गुजरात एवं वर्शा एवं प्रेरणा छ्ग रहे।

बालिका अंडर 18 वर्ग सिंगल्स में छ्ग की चंचल सारथी विजेता रहीं मप्र की चरवी सिंह उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर प्रियंबदा मप्र एवं रिया छ्ग रहे
इस वर्ग के डबल्स में छ्ग के रिया एवं यामिनी ने विजेता का ख़िताब जीता वही छ्ग की चंचल एवं रंजना उपविजेता, बनी तीसरे स्थान पर वैष्णवी एवं प्रियम्बदा मप्र एवं चारवी और छावि मप्र रहे।

– Advertisement –

Ad image

सीनियर बालिका वर्ग के सिंगल्स में लाइशराम लिंडा मप्र विजेता बनी, मप्र की ही अनुष्का उपविजेता रहीं तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की सोनल एवं अयुषा रहीं वर्ग के डबल्स में महाराष्ट्र की सोनल एवं रितिका विजेता बनी, छ्ग की पूर्णिमा एवं जितेशवरी उपविजेता बनी, मप्र की अनुष्का एवं लाइशरम लिंडा एवं छ्ग की दिनेशवरी एवं कल्पना तीसरे स्थान पर रहीं इस अवसर पर मप्र से आये निर्णायक गौरव कदम, प्रीति पवार, रूपेंद्र चौहान, संजय शुक्ला, रविशंकर धनगर,कैलाश श्रीवास, दिलीप विश्वकर्मा, राकेश प्रधान, डॉ रिंकू तिवारी, डॉ कार्मिशिष्ठ शम्भूरकर,उमेश ठाकुर रीमा राय,हेनरी एवं रोहीन सेंटियागो,संजय तांडी, खीरमन तांडी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments