रायपुर। CG NEWS: संपूर्ण भारत वर्ष से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अयोध्या पहुंची माहेश्वरी महिला संगठन की पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की ज्योति राठी पर विश्वास जताते हुए उन्हें सर्वसम्मति से राष्ट्रीय पद हेतु चयनित किया,उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति राठी प्रदेश की सभी माहेश्वरी महिलाओं की प्रेरणा स्रोत है,उनके आत्मविश्वास और श्रेष्ठ करने के संकल्प ने आज छत्तीसगढ़ प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

वही प्रदेश अध्यक्ष शशि गट्टानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ माहेश्वरी समाज को राष्ट्रीय स्तर पर अध्यक्षीय दायित्व निर्वहन करने का अवसर मिला है,ज्योति राठी के मार्गदर्शन एवं सफल निर्देशन में संगठन नए आयाम एवं ऊंचा मुकाम हासिल करेगा। वही प्रदेश सचिव रूपा मुंदडा ने जानकारी दी कि ज्योति मंगलवार को प्रातः 11:40 बजे बेतवा एक्सप्रेस से अपने गृहनगर रायपुर पधार रही है जहां रेलवे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।





