IND vs SA T20– ये बल्लेबाज करेंगे पारी का आगाज
चोट के बाद वापसी शुभमन गिल की वापसी तय माना जा रह है, ऐसे में गिल और अभिषेक शर्मा पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का भी खेलना तय है। हां, कौन सा बल्लेबाज नंबर तीन पर आएगा और कौन सा चार पर आएगा, इसका फैसला मैच की कंडीशन को देखते हुए लिया जाएगा।
हार्दिक पांड्या-शिवम दुबे को मिलेगा मौक?
हार्दिक पांड्या एशिया कप के दौरान ही वे चोटिल हो गए थे, इसके बाद अब वापसी कर रहे हैं। हार्दिक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे ही। इसके अलावा शिवम दुबे भी आलराउंडर के तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अक्षर पटेल स्पिन आलराउंडर होंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज की करें तो उसमें संजू सैमसन और जितेश शर्मा के रूप में सूर्या के पास दो विकल्प हैं। कीपर को नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करनी है तो जितेश को ही मौका दिया जा सकता है।
IND vs SA T20- जसप्रीत बुमराह का टूटेगा कहर
गेंदबाजों की बात की जाए तो उसमें जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव नजर आ सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग XI: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।



