Thursday, November 27, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarh'अगर छत्तीसगढ़ को बचाना है तो सभी को एक होना पड़ेगा', अमित...

‘अगर छत्तीसगढ़ को बचाना है तो सभी को एक होना पड़ेगा’, अमित जोगी बोले- गांधी परिवार से मेरा पारिवारिक रिश्ता

अमित जोगी ने कहा, ‘अगर छत्तीसगढ़ को हमको अडानीगढ़ बनने से बचाना है तो फासीवादी ताकतों को हमको रोकना पड़ेगा. आपस में लड़कर उनको नहीं रोका जा सकता है.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी

CG News: जनता छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस के साथ जाने का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि ये समय साथ आने का है. अगर छत्तीसगढ़ को बचाना है तो सभी को साथ आना होगा. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार से मेरा पारिवारिक संबंध है. वो हमेशा मुखिया रहेंगे.

‘कांग्रेस में इनकमिंग बंद, केवल आउटगोइंग चल रही’

अमित जोगी ने कहा, ‘अगर छत्तीसगढ़ को हमको अडानीगढ़ बनने से बचाना है तो फासीवादी ताकतों को हमको रोकना पड़ेगा. आपस में लड़कर उनको नहीं रोका जा सकता है. देश में कांग्रेस की क्या स्थिति है, ये किसी से छिपी नहीं है. पार्टी की इनकमिंग बंद है, केवल आउटगगोइंग ही चल रही है. ऐसे में देश मे 42 पहचान वाली राजनीतिक पार्टियां है. हमने विलय का प्रस्ताव देश और प्रदेश हित में दिया गया है. कोई व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए ये प्रस्ताव नहीं दिया गया है. मुझे लगता है कि हमको मिलकर भाजपा की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. हमको लगता है कि विलय की प्रक्रिया ये टॉप टू डाउन नहीं होनी चाहिए. ये नीचे से ऊपर होनी चाहिए. यहां के लोगों को तय करना चाहिए.’

‘मेरे बच्चे का नाम सोनिया गांधी ने रखा था’

वहीं गांधी परिवार से अमित जोगी ने पारिवारिक संबंध बताया है. अमित जोगी ने कहा, ‘जहां तक सोनिया गांधी राहुल गांधी की बात है, तो मैं मानता हूं और मेरे पिताजी भी मानते थे. वो जोगी परिवार के तब भी मुखिया थे और अभी भी मुखिया हैं. मेरे बेटे का नाम जब रखने की बात आई तो मेरे बेटे के नाम मैंने और मेरी मां ने नहीं रखा था. मेरे बेटे का नाम सोनिया गांधी ने रखा था. लेकिन पारिवारिक संबंध अपनी जगह हैं. लेकिन मैं चाहता हूं कि प्रदेश के सभी नेता एक हो जाएं. क्योंकि मुझे उन्हीं नेता के साथ मिलकर काम करना है.’

ये भी पढ़ें: Kanker: हॉस्टल में न बिस्तर है, न गद्दे… खाना तो पूछो मत, असुविधाओं के बीच पढ़ने को मजबूर 64 बेटियां

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments