Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedAbhigyan Kundu का दोहरा शतक

Abhigyan Kundu का दोहरा शतक


U19 Asia Cup 2025 : अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 121 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया। इस ऐतिहासिक पारी के साथ ही वह यूथ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम का मुकाबला मलेशिया से हो रहा है। भारत के लिए 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने शानदार दोहरा शतक लगा दिया है। इसके साथ ही वह अंडर-19 एशिया कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के नाम था। उन्होंने यूएई के खिलाफ मैच में 171 रन बनाए थे।

– Advertisement –

Ad image

80 गेंदों पर पूरा किया शतक 

अभिज्ञान कुंडू ने सिर्फ 80 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने और विस्फोटक बैटिंग शुरू कर दी। 121 गेंदों पर उन्होंने अपने 200 रन पूरे कर लिए। 16 चौके और 9 छक्कों की मदद से वह दोहरा शतक तक पहुंचे। वह अंडर-19 एशिया कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं।

– Advertisement –

Ad image

भारतीय टीम ने बनाए 408 रन

125 गेंदों पर कुंडू ने 209 रनों की पारी खेली। वह अंत तक नाबाद रहे। भारतीय अंडर-19 टीम ने 7 विकेट पर 408 रन बनाए। उनके अलावा वेदांत त्रिवेदी ने 90 रनों का योगदान दिया। वैभव सूर्यवंशी ने 26 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। मलेशिया के लिए मुहम्मद अकरम ने 89 रन दोकर 5 विकेट लिए।

IPL Auction Live Streaming: आईपीएल ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें? कितने बजे शुरू होगी नीलामी, जानिए पूरी अपडेट



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments