Thursday, November 27, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhआज से रायपुर वनडे मैच की ऑफलाइन मिलेगी टिकट, जानें कहां से...

आज से रायपुर वनडे मैच की ऑफलाइन मिलेगी टिकट, जानें कहां से खरीदें

IND vs SA Tickets: राजधानी रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच को लेकर क्रिकेट का बुखार चढ़ चुका है. India vs South Africa 2nd ODI मैच की टिकटों बिक्री के लिए जैसे ही वेबसाइट ओपन हुई, कुछ ही घंटों में सभी कैटेगरी की ऑनलाइन टिकट बिक गईं. वहीं जो लोग ऑनलाइन टिकट खरीदने से चूक गए हैं, उनके लिए ऑफलाइन टिकट की बिक्री आज 10 बजे से शुरू होगी.

शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्‍टेडियम रायपुर

IND vs SA Tickets: राजधानी रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच को लेकर क्रिकेट का बुखार चढ़ चुका है. India vs South Africa 2nd ODI मैच की टिकटों बिक्री के लिए जैसे ही वेबसाइट ओपन हुई, कुछ ही घंटों में सभी कैटेगरी की ऑनलाइन टिकट बिक गईं. वहीं जो लोग ऑनलाइन टिकट खरीदने से चूक गए हैं, उनके लिए ऑफलाइन टिकट की बिक्री आज 10 बजे ससे शुरू होगी.

मैच 3 दिसंबर 2025 को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. रायपुर क्रिकेट स्टेडियम की बैठने की क्षमता करीब 65000 दर्शक है.

कुछ ही घंटों में SOLD OUT हुई ऑनलाइन टिकटें

टिकट बिक्री 22 नवंबर से https://ticketgenie.in/ पर शुरू की गई थी. इस बार टिकटों की कीमतें पिछली बार की तुलना में बढ़ी हैं, बावजूद इसके फैंस में भारी उत्साह देखने को मिला. क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है कि एक यूजर एक ID से केवल चार टिकट ही खरीद पाएगा. वहीं स्टूडेंट्स सिर्फ एक टिकट बुक कर सकेंगे, वह भी अपनी पहचान पत्र दिखाकर.

ये भी पढ़ें- आज दिल्ली जाएंगे CM साय, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

आज से मिलेगी ऑफलाइन टिकट

जो लोग ऑनलाइन टिकट खरीदने से चूक गए हैं, उनके लिए ऑफलाइन टिकट की बिक्री आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी. फिजिकल टिकट रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम स्थित इंडोर स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस से खरीदी जा सकेगी. वहीं भीड़ मैनेज करने के लिए स्टेडियम में काउंटर लगाए गए. स्टूडेंट ID दिखाकर टिकट खरीद सकते हैं.

टिकटों की कीमतें इतनी?

  • कैटेगरी व कीमत
  • स्टूडेंट टिकट-₹800
  • स्टैंड टिकट-₹1500, ₹2500, ₹3000, ₹3500
  • सिल्वर-₹6000
  • गोल्ड-₹8000
  • प्लैटिनम-₹10,000
  • कॉरपोरेट बॉक्स-₹20,000
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments