भिलाई। GRAND NEWS : 77वें गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व भिलाई के सुपेला स्थित प्रियदर्शिनी परिसर में ग्रैंड विजन कार्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
इस अवसर पर दुर्ग-भिलाई के सभी केबल ऑपरेटर, ग्रैंड विजन के ब्यूरो चीफ रत्नाकर अल्वा सहित संस्था के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्रगान गाकर भारत माता की जय के नारों के साथ देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ग्रैंड विजन के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है और हमें देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।समारोह का समापन राष्ट्रभक्ति गीतों और जयघोष के साथ किया गया।




