Gadar 2 Box Office Collection : सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कब्जा जमा लिया है। 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की इस सीक्वल को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, जिसका असर सीधे कमाई के आंकड़ों में साफ दिखाई दे रहा है।
फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की। दूसरे दिन इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिला और कलेक्शन बढ़कर 36.5 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने करीब 54.5 करोड़ रुपये की कमाई की।

तीन दिन में 121 करोड़ का आंकड़ा पार
तीन दिनों में ‘बॉर्डर 2’ का कुल भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 121 करोड़ रुपये हो चुका है, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 167 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। यह आंकड़े फिल्म को साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों की कतार में खड़ा कर रहे हैं।
‘गदर 2’ का रिकॉर्ड भी टूटा
तीसरे दिन की कमाई के मामले में ‘बॉर्डर 2’ ने सनी देओल की ही 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया है। जहां ‘गदर 2’ ने तीसरे दिन 51.7 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं ‘बॉर्डर 2’ ने 54.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर नया रिकॉर्ड बना दिया।
गणतंत्र दिवस पर और उछाल की उम्मीद
फिल्म को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स और गणतंत्र दिवस की छुट्टी को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स को चौथे दिन कमाई में और तेजी की उम्मीद है। माना जा रहा है कि अगर यही रफ्तार बनी रही, तो ‘बॉर्डर 2’ जल्द ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल का दबदबा साफ नजर आ रहा है और सभी की निगाहें आने वाले आंकड़ों पर टिकी हैं।




