BoxOfficeClash: शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है और फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है, क्योंकि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 दिसंबर 2026 को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी;
शाहरुख ने खुद सोशल मीडिया पर दमदार टीजर शेयर कर डेट का ऐलान किया, जिसमें वह बर्फीली पहाड़ियों पर घायल हालत में, आंखों में गुस्सा और बदले की आग लिए नजर आते हैं, टीजर के एंड फ्रेम में उनका हिंसक और इंटेंस अवतार फिल्म की हाई-ऑक्टेन एक्शन स्टोरी का इशारा देता है;

2026 पहले ही फिल्मों से भरा साल माना जा रहा है और ऐसे में ‘किंग’ की रिलीज मार्वेल की मेगा फिल्म ‘एवेंजर्स डूम्सडे’ (18 दिसंबर) के ठीक छह दिन बाद होने जा रही है, जिसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर डॉक्टर डूम बनकर MCU में वापसी कर रहे हैं, वहीं उसी दिन मैडॉक यूनिवर्स की ‘शक्ति शालिनी’ भी रिलीज होगी, ऐसे में क्रिसमस वीकेंड पर बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच जबरदस्त बॉक्स ऑफिस टक्कर तय मानी जा रही है;
करीब तीन साल बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख खान की वापसी को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ‘किंग’ को लेकर माहौल अभी से ब्लॉकबस्टर जैसा बन चुका है।




