मुंबई. स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 144 अंक चढ़ गया. वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच बैंक और बिजली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई. कारोबारियों के अनुसार, किसी प्रमुख संकेतक के अभाव और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से शेयर बाजार सीमित दायरे में रहा.
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 144.31 अंक यानी 0.18 प्रतिशत बढ़कर 81,611.41 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 535.74 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.50 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,998.45 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 152.1 अंक तक चढ़ गया था.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल र्सिवसेज लि. के शोध प्रमुख (संपत्ति प्रबंधन) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ”बाजार में किसी प्रमुख संकेतक के अभाव तथा एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) की बिकवाली से कारोबार सुस्त रहा. कुल मिलाकर, हमारा अनुमान है कि शेयर आधारित कारोबार के साथ बाजार सीमित दायरे में रहेगा.” सेंसेक्स की 30 कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, मारुति, सुजुकी इंडिया, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहीं.
दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल्स, इन्फोसिस, टाइटन, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज शामिल हैं. टाटा समूह की कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी रही. टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन, टाटा केमिकल्स और टाटा टेलीर्सिवसेज प्रमुख रूप से लाभ में रहीं. टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार को निधन हो गया. वह 86 साल के थे. इस बीच, टीसीएस ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 4.99 प्रतिशत बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये रहा.
मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.36 प्रतिशत नीचे आया जबकि छोटी कंपनियों के शेयरों से जुड़ा स्मॉलकैप सूचकांक 0.43 प्रतिशत चढ़ा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, ”अमेरिकी शेयर बाजार के नये शिखर पर पहुंचने के साथ एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी रही. अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले यूरोपीय बाजारों में बृहस्पतिवार को गिरावट रहा. अमेरिका के मुद्रास्फीति के आंकड़े से यह पता चल सकता है कि फेडरल रिजर्व का नीतिगत दर में कटौती को लेकर रुख क्या होगा.” एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त में रहे.
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी बाजार बुधवार को लाभ में रहे थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.63 डॉलर प्रति बैरल रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 4,562.71 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,508.61 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. सेंसेक्स बुधवार को 167.71 अंक टूटा था जबकि निफ्टी में 31.20 अंक की गिरावट आई थी.