Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
HomeEntertainmentसनी देओल-वरुण धवन की फिल्म पहले दिन

सनी देओल-वरुण धवन की फिल्म पहले दिन

Border 2 Box Office Prediction: ‘धुरंधर’ के धमाकेदार रन के बाद अब सारा ध्यान बॉलीवुड की अगली बड़ी रिलीज ‘बॉर्डर 2’ पर है। ट्रेड पंडित और दर्शक दोनों ही इस फिल्म से ओपनिंग डे पर नए रिकॉर्ड की उम्मीद कर रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों का क्रेज देखते ही बन रहा है और सोशल मीडिया पर चर्चा की गई भीड़ फिल्म के पक्ष में नजर आ रही है।

पहले दिन की कमाई कितनी होगी?
मौजूदा एडवांस बुकिंग और ट्रेंड्स के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ पहले दिन 25 से 30 करोड़ रुपये के बीच की कमाई कर सकती है। अगर एडवांस बुकिंग मजबूत रही, तो आंकड़ा और ऊपर जा सकता है। तुलना करें तो ‘धुरंधर’ की पहले दिन की कमाई 28 करोड़ रुपये थी। पहले ही 24 घंटों में टिकट बुकिंग ने फिल्म की संभावित ओपनिंग को बंपर कर दिया है।

– Advertisement –

Ad image

सनी देओल, वरुण और दिलजीत का धमाका
तीनों स्टार्स की पहली बार बड़ी एक्शन-वार फिल्म में साथ उपस्थिति से ट्रेड एक्सपर्ट्स उम्मीद कर रहे हैं कि ‘बॉर्डर 2’ इनके पिछले रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है। पिछली फिल्मों की कुल ओपनिंग: सनी देओल की ‘जाट’- 9.62 करोड़,  वरुण धवन की ‘सनी संकरी की तुलसी कुमारी’- 10.11 करोड़,  दिलजीत दोसांझ की ‘जट्ट एंड जूलियट 3’- 3.35 करोड़ तीनों की कुल ओपनिंग 23.08 करोड़ रुपये रही, जिसे ‘बॉर्डर 2’ आसानी से पार कर सकती है।

छुट्टी का फायदा और वीकेंड क्रेज
23 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रिलीज होने वाली फिल्म को वसंत पंचमी जैसी आंशिक छुट्टियों से फायदा मिलने की उम्मीद है। ट्रेड पंडित मानते हैं कि फिल्म के पहले वीकेंड तक बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई होगी।

– Advertisement –

Ad image

फिल्म की स्टारकास्ट और निर्माण टीम

निर्देशन: अनुराग सिंह, मुख्य कलाकार: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह, मेधा राणा, निर्माण: टी-सीरीज फिल्म्स और जेपी फिल्म्स, रिलीज डेट: 23 जनवरी 2025 (दुनियाभर में)

शुरुआती रिस्पॉन्स
अर्ली बुकिंग के पहले ही दिन लगभग 55,223 टिकट बिके और 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। ब्लॉक सीटों का कलेक्शन भी जोड़ने पर कुल 4.62 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

‘बॉर्डर 2’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक नया तूफान लेकर आ रही है। ट्रेलर के जबरदस्त रिस्पॉन्स और स्टारकास्ट के दम पर ओपनिंग डे पर फिल्म नए रिकॉर्ड बना सकती है और दर्शकों को एक्शन, ड्रामा और वॉर का बेहतरीन अनुभव देगी।

Happy Patel Review: देखिए मजेदार रिव्यू एक क्लिक में यहाँ, सोशल मीडिया पर क्यों मचा है ‘हैप्पी पटेल’ का शोर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments