बॉलीवुड। Border 2 Story: बॉलीवुड भारत की सबसे आइकॉनिक वॉर फिल्मों में शुमार 1997 की सुपरहिट ‘बॉर्डर’ के बाद अब उसका बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ बड़े पैमाने पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पूरी कहानी लेकर आ रहा है, जहां इस बार सिर्फ लोंगेवाला नहीं बल्कि ऑपरेशन चंगेज खान, बांग्लादेश की आज़ादी और भारत के निर्णायक पलटवार को आर्मी, एयरफोर्स और नेवी—तीनों मोर्चों से दिखाया जाएगा।
सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और सनी देओल के दमदार फौजी अवतार ने एक बार फिर फैन्स के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।

जहां पहली ‘बॉर्डर’ सिर्फ राजस्थान के लोंगेवाला सेक्टर की लड़ाई पर केंद्रित थी, वहीं ‘बॉर्डर 2’ पूरे 1971 युद्ध के बैकग्राउंड को छूती है, जिसमें पूर्वी पाकिस्तान में बंगाली राष्ट्रवाद, शरणार्थी संकट, पाकिस्तान की ओर से 3 दिसंबर 1971 को किए गए ऑपरेशन चंगेज खान के तहत भारतीय एयरबेसों पर हमले और उसके बाद भारत का करारा जवाब शामिल है।
फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी जेट्स को खदेड़ा, नौसेना ने कराची को घेरा और थलसेना ने पूर्वी पाकिस्तान में दुश्मन की कमर तोड़ते हुए 16 दिसंबर 1971 को करीब 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर बांग्लादेश के निर्माण का रास्ता साफ किया।
‘बॉर्डर 2’ का स्केल पहले से कहीं ज्यादा बड़ा है—इस बार कहानी सिर्फ जमीन तक सीमित नहीं, बल्कि आसमान और समुद्र में लड़ी गई जंग भी पर्दे पर दिखेगी। देशभक्ति, बलिदान और शौर्य के उसी जज्बे के साथ 23 जनवरी को रिलीज हो रही ‘बॉर्डर 2’ से उम्मीद की जा रही है कि वह बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दर्शकों के दिलों में भी वही इतिहास रचेगी, जो कभी ‘बॉर्डर’ ने किया था।




