Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
HomeEntertainmentरानी मुखर्जी फिर बनीं खाकी की सबसे खौफनाक

रानी मुखर्जी फिर बनीं खाकी की सबसे खौफनाक

MARDANI 3:  रानी मुखर्जी एक बार फिर अपनी सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘मर्दानी’ के तीसरे पार्ट के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं, जहां वह अपने आइकॉनिक किरदार इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में नजर आएंगी। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दे दिया है और इसके साथ ही फिल्म के रनटाइम का भी खुलासा हो गया है, जो 2 घंटे 10 मिनट का है—यानी यह ‘मर्दानी’ फ्रैंचाइजी की अब तक की सबसे लंबी फिल्म होगी।

इससे पहले 2014 में आई ‘मर्दानी’ का रनटाइम करीब 1 घंटा 53 मिनट और 2019 में आई ‘मर्दानी 2’ महज 1 घंटा 43 मिनट की थी। रानी मुखर्जी की पिछली फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था और इसी फिल्म के लिए उन्हें अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड भी हासिल हुआ, जिसके बाद ‘मर्दानी 3’ को लेकर फैंस की उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई हैं।

– Advertisement –

Ad image

हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का दमदार ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर सनसनी मचा चुका है, जिसमें इस बार की कहानी को पहले से कहीं ज्यादा डार्क, इंटेंस और खतरनाक बताया जा रहा है।

माना जा रहा था कि फिल्म को A सर्टिफिकेट मिल सकता है, क्योंकि पहले पार्ट को यही सर्टिफिकेट दिया गया था, लेकिन अब 16 साल से अधिक उम्र के दर्शक इसे थिएटर में देख सकेंगे।

– Advertisement –

Ad image

‘मर्दानी 3’ की कहानी इस बार सिर्फ ह्यूमन ट्रैफिकिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि उससे भी एक लेवल ऊपर के क्राइम नेटवर्क और सिसकते सच को सामने लाने वाली है, जहां शिवानी शिवाजी रॉय के सामने खूंखार विलेन ‘अम्मा’ की चुनौती होगी, जिसने ट्रेलर से ही दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। एक्शन, इमोशन और रॉ रियलिज्म से भरपूर यह फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और माना जा रहा है कि रानी मुखर्जी एक बार फिर अपनी दमदार परफॉर्मेंस से बॉक्स ऑफिस पर जोरदार असर छोड़ेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments