IND vs SA 3rd U19 ODI Live : 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे यूथ ODI मैच में 63 गेंदों में शतक जड़कर सबको चौका दिया। इस तूफानी पारी में उन्होंने 8 छक्के और 6 चौके लगाए। सूर्यवंशी इस सीरीज में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान भी हैं।
लगा रहे रनों का अंबार
वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार के लिए 2 मैच खेले थे. उस टूर्नामेंट में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 84 गेंद में 190 रन जड़ दिए थे. उससे पूर्व उनके बल्ले से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी तूफानी शतक निकला था. अपने 9 मैचों के लिस्ट-A करियर में वैभव सूर्यवंशी ने अब तक 480 रन बना लिए हैं.
Bangladesh bans IPL : सरकार ने IPL टेलीकास्ट पर लगाया बैन, क्रिकेट प्रेमियों को लगा झटका
U19 Asia Cup 2025 : अंडर-19 एशिया कप में Abhigyan Kundu का दोहरा शतक, Vaibhav Suryavanshi का रिकॉर्ड टूटा




