Mustafizur Rahman KKR : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर भारत में विरोध तेज है। इसका असर अब आईपीएल 2026 तक पहुंच गया है। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाड़ी और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को लेकर कुछ संगठनों ने मांग की है कि उन्हें आगामी आईपीएल सीजन से बाहर किया जाए।
हालांकि, इस पूरे मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि फिलहाल ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार की ओर से बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल में न खेलने देने का कोई निर्देश नहीं मिला है। इसी वजह से बोर्ड इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से बच रहा है।
Mustafizur Rahman IPL 2026 गौरतलब है कि आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए। मुस्तफिजुर 2016 से आईपीएल खेल रहे हैं और अब तक 60 मैचों में 65 विकेट ले चुके हैं।
फिलहाल, विवाद के बीच भी मुस्तफिजुर रहमान की आईपीएल में मौजूदगी को लेकर कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है और गेंद अब सरकार के रुख पर टिकी हुई मानी जा रही है।
Saudi Pro League 2025–26: Al-Ahli ने Al-Nassr को 3-2 से हराया, रोनाल्डो की टीम को पहली हार



