Saudi Pro League 2025–26 में अल-नासर को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। अल-अहली ने रोमांचक मुकाबले में अल-नासर को 3-2 से शिकस्त दी। इस मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंत में जीत अल-अहली के नाम रही।
अल-नासर की ओर से अब्दुलेलाह अल-अमरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे। उनके दमदार खेल के बावजूद टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। दूसरी ओर, अल-अहली ने मौके का बेहतर इस्तेमाल किया और निर्णायक गोल कर मैच अपने नाम कर लिया।
स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस मुकाबले में गोल करने में सफल नहीं रहे। उनकी मौजूदगी के बावजूद अल-नासर की टीम अल-अहली के मजबूत खेल के सामने दबाव में नजर आई।
इस हार के साथ अल-नासर का विजयी अभियान थम गया है, जबकि अल-अहली को इस जीत से अंक तालिका में अहम बढ़त मिली है। मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा और अंत तक जीत-हार का फैसला नहीं हो सका।
The post Saudi Pro League 2025–26: Al-Ahli ने Al-Nassr को 3-2 से हराया, रोनाल्डो की टीम को पहली हार appeared first on Grand News.



