रायपुर। CG NEWS: स्थानीय स्वशासन को आधुनिक और नागरिक-केंद्रित बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के 53 नगरीय निकायों में ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की सुविधा शुरू कर दी है,
जिससे अब शहरी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक घर या कार्यस्थल से किसी भी समय संपत्ति कर का भुगतान कर सकते हैं और उन्हें दफ्तरों के चक्कर या लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी; मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे पारदर्शी,
सरल और सुविधाजनक शासन की दिशा में अहम पहल बताते हुए कहा कि कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों तक डिजिटल सेवाएं पहुंचना ‘डिजिटल छत्तीसगढ़’ के संकल्प की बड़ी उपलब्धि है, वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि ऑनलाइन टैक्स व्यवस्था से समय की बचत होगी,
भ्रष्टाचार की संभावना कम होगी और स्थानीय स्वशासन की कार्यकुशलता बढ़ेगी; नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने अगस्त 2025 में 46 नए नगरीय निकायों में यह सुविधा शुरू की, जिससे पहले केवल 7 नगर निगमों तक सीमित ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स अब जीआईएस आधारित लाइव पोर्टल के जरिए कुल 53 निकायों में उपलब्ध हो गया है और तिल्दा-नेवरा से लेकर बीजापुर, जशपुर नगर से लेकर बैकुंठपुर तक नागरिक आसानी से घर बैठे कर जमा कर पा रहे हैं।




