रायपुर। CG NEWS: राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित सिंधु भवन में 27 एवं 28 दिसंबर को दो दिवसीय “लाडो” फैशन फ्यूजन एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है,उक्त जानकारी देते हुए आयोजिका सुमिता सेठिया ने बताया कि प्रदर्शनी का उदघाटन छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया जाएगा।
इस मौके पर राजधानीवासियों के लिए रोमांचक गेम भी आयोजित किए गए है। वही बड़ी वैरायटी में स्वादिष्ट व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे।वही 28 दिसंबर को वर्कशॉप का आयोजन होना है जिसमें पेंसिल टॉपर, ग्लास डेकोर, कैप डेकोर ब्रेसलेट डेकोर सिखाया जाएगा। देशभर से तकरीबन 30 से अधिक डिजाइनर्स प्रदर्शनी में हिस्सा लेने रायपुर पहुंच रहे है जहां आकर्षक साड़ी,सूट,ज्वेलरी,होने डेकोर, बैग, फैंसी स्टॉल्स के शानदार कलेक्शन उपलब्ध रहेंगे।
प्रदर्शनी का प्रारंभ प्रातः 11:30 बजे होगा जो रात 8 बजे तक संपन्न होगा। इस दौरान गायन, चित्रकला,रैंप वॉक, नृत्य, रील मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है।



