Friday, December 26, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhधान खरीदी केन्द्रों में अवैध वसूली

धान खरीदी केन्द्रों में अवैध वसूली

CG Purchased Paddy : राजनांदगांव जिले के विभिन्न धान खरीदी केन्दों में किसानों से हो रही अवैध वसूली के विरोध में आज जिला किसान संघ के द्वारा शहर के जयस्तंभ चौक में धरना प्रदर्शन और रैली का आयोजन किया गया। यहां आयोजित किसान सभा में पहुंचे किसानों ने अपने-अपने क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों में हो रही अवैध वसूली के खिलाफ आवाज बुलंद की और एक रैली का आयोजन करते हुए विपणन संघ, एसडीएम एवं सहकारी बैंक को ज्ञापन सौंपा।

 

– Advertisement –

चाय-पानी के नाम पर अवैध वसूली 

धान खरीदी केन्द्रों में अपने धान की उपज बेचने आने वाले किसानों से ट्रैक्टर से उनका धान उतारने के एवज में रुपए लिए जाते हैं। फिर इस धान को खरीदी होने वाली सरकारी बोरे में पलटने के लिए रुपए मांगे जाते हैं। इसके बाद किसानों से उनका धान तौलने के लिए भी रूपयों की मांग होती है और अंत में जब धान की बिक्री हो जाती है तो कुछ समिति प्रबंधकों के द्वारा भी किसानों से चाय-पानी के नाम पर रूपयों की अवैध वसूली की जाती है।

– Advertisement –

Ad image

 

25 रुपये अनलोडिंग और तौलाई के नाम

प्रदर्शन में पहुंचे किसानों ने बताया कि धान उतरने से लेकर तौलने तक लगभग 14 प्रति बोरा देना पड़ता है। किसानों ने बताया कि अंजोरा सोसाइटी में एक क्विंटल धान बेचने के पीछे किसानों से 25 रुपये अनलोडिंग और तौलाई के नाम पर लिया जाता है। वहीं कन्हारपुरी सोसाइटी में 7 रुपए प्रति बोरा, रानी तराई और सुरगी सोसाइटी में 8 रुपये प्रति बोरा, गठुला सोसाइटी में 11 प्रति बोरा लिया जा रहा है।

प्रदेश किसान संघ के संयोजक सुदेश टीकम ने इस प्रदर्शन को लेकर कहा कि अपनी 12 सूत्रीय मांगों के तहत पहले ही, शासन-प्रशासन को ज्ञापन दिया जा चुका है । उन्होंने कहा कि आज के प्रदर्शन की प्रमुख मांग है कि धान खरीदी केन्द्रों में अनलोडिंग और पलटी के नाम से अवैध वसूली हो रही है । जिसे रोका नहीं जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से किसानों से अवैध वसूली जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments