CG Suicide : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक ने आत्महत्या कर ली है। ख़ुदकुशी की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है। सीतापुर के केरजू धान खरीदी केंद्र में पदस्थ प्रबंधक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
फिलहाल पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कही जा रही है।



