Thursday, December 25, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarh85 हजार खिलाड़ियों को मंच, खेल को

85 हजार खिलाड़ियों को मंच, खेल को

रायपुर। CG NEWS:  सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता  बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में 29 अगस्त से आयोजित रायपुर सांसद खेल महोत्सव का गुरुवार को छत्तीसगढ़ के निर्माता, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती “सुशासन दिवस” के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

– Advertisement –

Ad image

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडावीया जी ने वर्चुअल माध्यम से आयोजन से जुड़कर खिलाड़ियों और युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों, युवाओं एवं उनके अभिभावकों से संवाद करते हुए कहा कि, खिलाड़ियों के जोश, जज़्बे और उत्साह में उन्हें सशक्त भारत के दर्शन हो रहे हैं।

– Advertisement –

Ad image

आज देश के करोड़ों युवा आत्मविश्वास और विश्वास से भरे हुए हैं और हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। सांसद खेल महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन बन चुका है, जो युवाओं को खेल, स्वास्थ्य और अनुशासन के माध्यम से राष्ट्र निर्माण से जोड़ रहा है।

 

समापन समारोह में 13 खेलों कुश्ती, खो-खो, गेड़ी-दौड़, भारोत्तोलन, फुगड़ी, रस्सी कूद, कबड्डी, बास्केटबॉल, शतरंज, वॉलीबॉल, रस्सा-कसी, शरीर शौष्ठव एवं तैराकी के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इंडिविजुअल विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ₹2100 की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, वहीं उपविजेताओं को मेडल, ₹1100 की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
टीम इवेंट्स में विजेता टीमों को ₹11,000, तथा उपविजेता टीमों को ₹5,000 इसके साथ मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर खेलों के माध्यम से छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि 29 अगस्त से प्रारंभ हुआ रायपुर सांसद खेल महोत्सव आज छत्तीसगढ़ के निर्माता, देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के पावन अवसर पर भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल रायपुर बल्कि पूरे देश का अब तक का सबसे बड़ा सांसद खेल महोत्सव बनकर उभरा है।

 

इस ऐतिहासिक महोत्सव में 85 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने सहभागिता की। 13 खेल विधाओं में अपना शानदार प्रदर्शन किया।अकेले रायपुर शहर से ही लगभग 22 हजार खिलाड़ी इस आयोजन का हिस्सा बने।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस महोत्सव की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसमें छोटे बच्चों से लेकर 60 वर्ष तक की महिलाओं ने भाग लिया। गेड़ी-दौड़ में वरिष्ठ महिलाओं की सहभागिता प्रेरणास्पद रही, वहीं पहली बार ट्रांसजेंडर साथियों ने रस्सा-कसी प्रतियोगिता में भाग लेकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

सांसद बृजमोहन ने कहा कि, यह आयोजन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उस सोच का प्रतिबिंब है, जिसमें वे खेलों को बढ़ावा देकर युवाओं को नशे से दूर, फिट और अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित कर रहे हैं। खेल आज केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि युवाओं के लिए सम्मानजनक करियर का सशक्त माध्यम बन चुका है।

 

उन्होंने कहा कि, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 8 विकासखंडों के 36 विभिन्न स्थलों पर हुए इस आयोजन में 542 पंचायतों से आए खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि आगामी वर्षों में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन और अधिक भव्य एवं व्यापक स्वरूप में किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि वह दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाएं देश और दुनिया में अपना परचम लहराकर अपने परिवार, शहर और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।

उन्होंने कहा कि वे दिन अब बीत चुके हैं जब खेलों को गलत नजर से देखा जाता था। आज खेल युवाओं के आत्मविश्वास, अनुशासन और उज्ज्वल भविष्य का माध्यम बन चुके हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर सांसद खेल महोत्सव के सफल, सुव्यवस्थित एवं गौरवपूर्ण आयोजन के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस महोत्सव में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री साय ने आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के आयोजनों से प्रदेश को कॉमनवेल्थ एवं ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों के लिए श्रेष्ठ खेल प्रतिभाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में निरंतर प्रयासों और मंच उपलब्ध कराने से आने वाले समय में छत्तीसगढ़ देश और दुनिया में एक बड़ा नाम बनकर उभरेगा।

इस सफल आयोजन के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 50 से अधिक सेवानिवृत्त खेल अधिकारियों, लगभग 1500 कर्मचारियों, क्षेत्र के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों, जि

ला प्रशासन, नगर निगम, खेल विभाग, शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन ऐतिहासिक बन सका।

समापन समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष  किरण सिंह देव, विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत , विधायक मोतीलाल साहू ,पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष  संजय श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष  नवीन अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष  रमेश सिंह ठाकुर,  विजय अग्रवाल,  अनंजय शुक्ला
जोन अध्यक्षगण, पार्षदगण, बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments