बिलासपुर। CG NEWS: राज्य शासन ने बिलासपुर-पंडरिया राष्ट्रीय राजमार्ग-130ए के अंतर्गत रिहायशी क्षेत्रों में स्थित चार सड़क खंडों में सड़क और नाली निर्माण के लिए 64 करोड़ 80 लाख रुपये की निविदा को मंजूरी दे दी है।
CG VIDEO : नशे में धुत युवक – युवती का सड़क पर हंगामा, थप्पड़ और ड्रामा, कार के सामने कूदकर मरने का नाटक, वीडियो वायरल
उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग द्वारा निविदा स्वीकृति पत्र राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र रायपुर के मुख्य अभियंता को जारी किया गया। लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा इन सड़क खंडों के निर्माण की मांग की जा रही थी।
स्वीकृत निविदा के अनुसार तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया और पोंडी में कुल 15 किलोमीटर से अधिक लंबाई के राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा। जिसमें तखतपुर में 5.52 किमी, मुंगेली में 3.57 किमी, पंडरिया में 4.55 किमी तथा पोंडी में 1.59 किमी लंबाई के आबादी वाले क्षेत्रों में सीसी रोड, नालियां और डामरीकृत सड़कें बनाई जाएंगी, जिससे यातायात सुविधा के साथ-साथ स्थानीय लोगों को बेहतर बुनियादी ढांचे का लाभ मिलेगा।




