रिपोर्टर – पिंटू/राकेश
बिलासपुर। CG VIDEO : जिले के कोनी थाना क्षेत्र में नशे में धुत युवक और युवती का सरेराह हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि तालापारा निवासी युवक और युवती के बीच किसी बात को लेकर पहले विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों सड़क पर ही आपस में भिड़ गए। इस दौरान युवती ने सरेआम युवक को थप्पड़ जड़ दिया, वहीं कुछ देर बाद कार के सामने कूदकर मरने का नाटक भी किया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
युवक युवती को समझाने और मनाने की कोशिश करता रहा, लेकिन दोनों के बीच विवाद बढ़ता चला गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और यह पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।




