भारतेन्दु कौशिक, बिलासपुर। Pradhan Mantri Ujjwala Yojana : भारत सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख अतिरिक्त निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ, सुरक्षित और किफायती रसोई ईंधन उपलब्ध कराने का सरकार का संकल्प और मजबूत हुआ है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी। इस योजना का मकसद उन परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाना था, जो आज भी धुएं वाले चूल्हों पर खाना बनाने को मजबूर थे। अब तक इस योजना के तहत 10 करोड़ 33 लाख से अधिक एलपीजी कनेक्शन देशभर में दिए जा चुके हैं। सरकार ने साफ किया है कि यह 25 लाख अतिरिक्त कनेक्शन पूरे देश में दिए जाएंगे। जैसे ही यह लक्ष्य पूरा होगा, योजना बंद हो जाएगी। इसी कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश और बिलासपुर जिले में भी तेजी से आवेदन भरवाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही इस योजना से वंचित न रह जाए।
इस योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लिए पात्रता की कुछ शर्तें तय की गई हैं। आवेदक महिला या उसका परिवार सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। परिवार के पास थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर वाहन नहीं होना चाहिए। इस तरह कुल 13 बिंदुओं के आधार पर पात्रता तय की जाती है। नए विस्तार के तहत उन गरीब परिवारों की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, जिनके घर में पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं है। पात्रता का निर्धारण वंचना घोषणा पत्र के आधार पर होगा, जिसका सत्यापन जिला उज्ज्वला समिति करेगी। आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान है। महिलाएं नजदीकी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप, कॉमन सर्विस सेंटर या फिर ऑनलाइन pmuy.gov.in वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। योजना के तहत लाभार्थियों को जमा-रहित सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, सुरक्षा होज, डोमेस्टिक गैस उपभोक्ता कार्ड, प्रशासनिक शुल्क में छूट के साथ निःशुल्क गैस चूल्हा और पहला रिफिल भी दिया जाएगा।
CG Fake Ration Card Holder : गरीबों की थाली पर डाका, छत्तीसगढ़ में 64 हजार फर्जी राशन कार्डधारी बेनकाब
आंकड़े बताते हैं कि उज्ज्वला लाभार्थियों में गैस उपयोग लगातार बढ़ा है। जहां वर्ष 2019-20 में औसतन 3 रिफिल होते थे, वहीं अब यह बढ़कर 4.47 रिफिल प्रति वर्ष हो गया है।यह योजना महिलाओं को धुएं से मुक्ति, बेहतर स्वास्थ्य और सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रही है।
CG News : अपोलो अस्पताल की लापरवाही, गर्भ में ही बच्चे की मौत




