दुर्ग। CG NEWS : कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हुए साम्प्रदायिक हिंसा के विरोध में सर्व समाज के आज छत्तीसगढ़ बंद के आह्वाहन के विरोध में मसीह समाज के लोग दुर्ग रेंज आई जी और दुर्ग संभाग कमिश्नर को ज्ञापन सौपकर कल क्रिसमस पर्व के लिए सुरक्षा की मांग रखी।
यूनाइटेड क्रिस्चियन कॉउंसिल के अध्यक्ष एम जोनाथन जॉन ने सर्व समाज से सवाल पूछते हुए कहा कि इतने वर्षों से मसीह समाज के लोगों के ऊपर अत्याचार हो रहा था तब वे कहा थे हम भी सर्व समाज के ही एक अभिन्न अंग है, उन्होंने बड़े तेवड़ा गाव के सरपंच की पिता के कब्र को उखाड़ने को अमानवीय कृत्य और राजनैतिक द्वेष बताया।
बता दे कि कांकेर जिले के गाव बड़े तेवड़ा में बीते 18 दिसम्बर को कब्र कफ़न दफन विवाद को लेकर बड़ी साम्प्रदायिक हिंसा हुई जिसमें भीड़ ने 3 चर्च और कई लोगों के घरों को आग के हवाले कर दिया था।




