Thursday, December 25, 2025
Google search engine
HomeEntertainment2026 में बदलेगा बॉलीवुड का रोमांस,

2026 में बदलेगा बॉलीवुड का रोमांस,

ENTERTAINMENT: साल 2026 में फिल्ममेकर्स दर्शकों को कुछ नया, ताज़ा और असरदार दिखाने की तैयारी में हैं, इसी कड़ी में कई

ऐसी नई ऑन-स्क्रीन जोड़ियां सामने आ रही हैं जिनसे न सिर्फ जबरदस्त चर्चा की उम्मीद है बल्कि उनकी केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर खास पहचान

– Advertisement –

Ad image

सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर

भी बना सकती है। सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी फिल्म दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग में पहली बार साथ नजर आएंगे, जहां सिद्धांत

– Advertisement –

Ad image

का अनप्रेडिक्टेबल अंदाज और वामिका की इमोशनल गहराई दर्शकों को आकर्षित कर सकती है। वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर दो

सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया

दीवाने शहर में के जरिए संवेदनशील और यंग एनर्जी वाली जोड़ी के रूप में सामने आएंगे। अनुराग बसु की अनटाइटल्ड म्यूजिकल में कार्तिक

कार्तिक आर्यन और श्री लीला 

आर्यन और श्रीलीला की हाई-एनर्जी जोड़ी म्यूजिक और विजुअल ट्रीट देने का दम रखती है। नॉर्थ-साउथ सिनेमा का संगम फिल्म पेड्डी में राम

चरण और जाह्नवी कपूर के जरिए दिखेगा, जो पहले से ही 2026 की बहुप्रतीक्षित जोड़ियों में शामिल है। जेन-जी को टारगेट करती फिल्म चांद

जाह्नवी कपूर और राम चरण

मेरा दिल में लक्ष्य लालवानी और अनन्या पांडे की फ्रेश जोड़ी नजर आएगी। वहीं पति पत्नी और वो पार्ट 2 में आयुष्मान खुराना और सारा अली

खान की क्वर्की एनर्जी कॉमेडी-रोमांस को नया रंग देगी। इसके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और तमन्ना भाटिया फिल्म वी शांताराम में क्लासिक

लक्ष्य लालवानी और अनन्या पांडे

और मॉडर्न चार्म का संगम पेश करेंगे, जबकि लोक-पौराणिक थ्रिलर वन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की मैच्योर और सशक्त जोड़ी

आयुष्मान खुराना और सारा अली खान

को लेकर दर्शकों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। कुल मिलाकर 2026 नई जोड़ियों, नए एक्सपेरिमेंट और बदले हुए सिनेमाई स्वाद का साल बनने जा रहा है।

सिद्धांत चतुर्वेदी और तमन्ना भाटिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments