Thursday, December 25, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedVijay Hazare Trophy 2025 में विराट-रोहित का जलवा

Vijay Hazare Trophy 2025 में विराट-रोहित का जलवा


Vijay Hazare Trophy 2025 : भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में स्टार खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बुधवार से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने-अपने मुकाबलों में शतक लगाकर महफिल लूट ली।

दिल्ली की ओर से खेलते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने आंध्र के खिलाफ 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 83 गेंदों में शतक जड़ा। विराट ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। खबर लिखे जाने तक वह 85 गेंदों में 107 रन बनाकर नाबाद थे। दिल्ली की टीम को जीत के लिए अभी 79 रन बनाने थे।

– Advertisement –

Ad image

वहीं मुंबई की ओर से खेलते हुए रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने 71 गेंदों में शतक पूरा किया और 94 गेंदों में 155 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 9 छक्के लगाए। रोहित की शानदार पारी की बदौलत मुंबई ने मुकाबला आसानी से जीत लिया। जयपुर में खेले गए इस मैच को देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे।

विराट ने पूरे किए 16 हजार रन
इस मैच में सिर्फ एक रन बनाते ही विराट कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में 16 हजार रन पूरे कर लिए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं दुनिया में यह कारनामा करने वाले वह 9वें बल्लेबाज हैं।

– Advertisement –

Ad image

 

U19 Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: अंडर-19 एशिया कप की चैम्पियन बनी पकिस्तान, भारत को 191 रन से हराया 

 

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments