Chhattisgarh Bandh : महासमुंद/बिलासपुर/ राजनांदगांव। कांकेर जिले में कथित धर्मांतरण और हिंसा की घटना के विरोध में सर्व समाज के आह्वान पर आज प्रदेशव्यापी बंद का व्यापक असर प्रदेशभर के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। वही बिलासपुर, महासमुंद और राजनांदगांव में भी देखने को मिल रहा है।
महासमुंद में सुबह से ही हिंदू संगठनों और सर्व समाज के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। नारेबाजी करते हुए उन्होंने घूम-घूमकर दुकानदारों से बंद का पालन करने की अपील की। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है, और बंद शांतिपूर्ण तरीके से सफल होता दिख रहा है।
यह बंद कांकेर के अमाबेड़ा क्षेत्र में हुए शव दफन विवाद और कथित धर्मांतरण के खिलाफ है। सर्व समाज का आरोप है कि आदिवासी समाज की आस्था पर हमला हो रहा है। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित कई संगठनों ने बंद को समर्थन दिया है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, और अब तक कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। बंद का असर शाम तक रहेगा।
Chhattisgarh Bandh : धर्मांतरण विरोध हिंसा के बाद छत्तीसगढ़ बंद, रायपुर-कांकेर-दुर्ग समेत कई जिलों में दिखा असर




