रायगढ़। CG Accident : जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है, जहाँ बीच सड़क खड़े एक ट्रेलर ने दो लोगों की जान ले ली और तीन मासूम दिव्यांग बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। यह हादसा न सिर्फ लापरवाही की कहानी है, बल्कि सिस्टम और सड़क सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।
ये भी पढ़ें : Vinod Kumar Shukla passed away : मुख्यमंत्री साय ने साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को कंधा देकर दी अंतिम विदाई
बोलेरो क्षतिग्रस्त
जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोड़ातराई में कल रात करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया।बीच सड़क पर खड़े ट्रेलर में तेज रफ्तार बोलेरो वाहन जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 44 वर्षीय कौशल मालाकार, बोलेरो वाहन मालिक, और 55 वर्षीय मनोहर नंदा, मुखबधिर स्कूल संचालक के रूप में हुई है। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें तीन बच्चे शामिल थे। तीनों बच्चे दिव्यांग हैं और उनकी उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है। हादसे में घायल सभी लोगों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ एक दिव्यांग बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल बच्चे बड़गांव, तहसील तमनार, थाना पूंजीपथरा, पोस्ट गेरवानी के निवासी बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ट्रेलर बीच सड़क पर खड़ा था, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। यह हादसा केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि लापरवाह वाहन चालकों और सड़क पर बेतरतीब खड़े भारी वाहनों की वजह से हो रही मौतों की चेतावनी है। सोचिए उन मुखबधिर दिव्यांग बच्चों का दर्द, जो अपनी पीड़ा शब्दों में भी नहीं बयां कर सकते।
Raipur Murder : फिर मर्डर से दहला रायपुर, यहां युवक की चाकू मारकर हत्या
Chhattisgarh Bandh : धर्मांतरण विरोध हिंसा के बाद छत्तीसगढ़ बंद, रायपुर-कांकेर-दुर्ग समेत कई जिलों में दिखा असर




