जगदलपुर,बस्तर। CG NEWS: बस्तर संभाग के कांकेर जिले के आमाबेड़ा में धर्मांतरित व्यक्ति का शव दफनाने को लेकर हुई हिंसा के विरोध में आज बुधवार को सर्व समाज द्वारा छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है, जिसे बस्तर चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का पूर्ण समर्थन मिला है।
बंद के दौरान एंबुलेंस, मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप जैसी आवश्यक सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया है। बंद का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है, जहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और अधिकांश बाजार व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद नजर आ रहे हैं।
बंद के आह्वान को लेकर मंगलवार को सर्व समाज बस्तर, जनजातीय सुरक्षा मंच और विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य संगठनों ने प्रेस वार्ता कर बस्तर में कथित धर्मांतरण के खिलाफ बंद की अपील की थी। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।



