जांजगीर-चांपा। CG NEWS: अकलतरा थाना क्षेत्र के नरियरा स्थित जेएसडब्ल्यू प्लांट के मुख्य गेट पर बार-बार धरना प्रदर्शन कर लोगों को उकसाने और अवैध रूप से पैसों की मांग करने वाले दो आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में नरियरा निवासी सत्यप्रकाश निर्मलकर (32) और ग्राम रोगदा निवासी ज्योति नोरगे (33) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार 22 दिसंबर 2025 को दोनों आरोपी जबरन प्लांट के मुख्य गेट के अंदर घुस गए और सुरक्षा गार्ड व कर्मचारियों के विरोध करने पर गाली-गलौच व धक्का-मुक्की करते हुए गेट पर बैठकर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया।
जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी कई बार प्लांट परिसर में घुसकर रास्ता जाम करने, तोड़-फोड़ की धमकी देने और अवैध वसूली की कोशिश कर चुके थे। इस मामले में थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 656/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है, वहीं इससे पहले भी दोनों के खिलाफ एक अन्य मामला दर्ज है।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों के नाम पर जमीन न होने के बावजूद वे ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर धरना प्रदर्शन कराते थे, जिससे मजदूरों, कर्मचारियों और उनके परिवारों का जीवन प्रभावित होने के साथ कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा था। सबूतों के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।




