बिलासपुर। CG NEWS: सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में रखे तारपीन तेल के टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री से उठता काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा।
हादसे में एक श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि एक अन्य श्रमिक अभिजित सूर्यवंशी के फैक्ट्री के भीतर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
बताया गया कि फैक्ट्री में लकड़ी की पॉलिश और अन्य कार्यों के लिए तारपीन तेल का भंडारण बड़े टैंकर में किया गया था, जहां दोपहर अचानक धुआं उठने के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया।
आग लगते ही आसपास की फैक्ट्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही सिरगिट्टी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने पानी व फोम का छिड़काव कर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।
हादसे के समय फैक्ट्री के भीतर कुल पांच लोग मौजूद थे, जिनमें से चार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, हालांकि शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।




