CG Breaking : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 23 दिसंबर 2025 की सुबह एक सनसनीखेज घटना हुई। पोड़ी–उपरोड़ा के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अक्षय गर्ग की हत्या कर दी गई। तीन लोगों ने अक्षय गर्ग पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अक्षय को अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अक्षय गर्ग मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे केसलपुर गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत किए गए सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन करने पहुंचे वह अभी अपने कर्मचारियों से चर्चा कर ही रहे थे तभी एक काली गाड़ी में तीन लोग आए। सभी के हाथ में धारदार हथियार थे उसे अक्षय गर्ग पर प्राण घातक हमला कर दिया गया।वहां मौजूद अक्षय गर्ग के लोग कुछ कह या कर पाते तब तक हमलावर वहां से भाग निकले।
अक्षय गर्ग को अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि अक्षय गर्ग की मौत के पीछे पुराना व्यावसायिक विवाद भी हो सकता है,इस घटना से पूरा कोरबा क्षेत्र दहल गया है।
The post CG Breaking : छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या, वारदात ने फैलाई सनसनी appeared first on Grand News.



