Viral News: जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 3: फायर एंड ऐश’ भले ही भारत में रिलीज हो चुकी हो, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर 90s के सुपरस्टार गोविंदा का एक AI से बना वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिल्म के नावी किरदारों की तरह नीले अवतार में नजर आ रहे हैं और हिंदी में अपने सुपरहिट डायलॉग्स बोलते दिखाई दे रहे हैं; इन वायरल क्लिप्स में गोविंदा का देसी अंदाज देखकर फैंस ठहाके लगा रहे हैं


और मजाक में कह रहे हैं कि गोविंदा का अब ‘अवतार 4’ में एक्सटेंडेड कैमियो तय है, जबकि हकीकत यह है कि ये सभी वीडियो पूरी तरह AI तकनीक से बनाए गए हैं; सोशल मीडिया यूजर्स गोविंदा के पुराने उस बयान को भी याद दिला रहे हैं,
जिसमें उन्होंने दावा किया था कि साल 2009 में रिलीज हुई ‘अवतार’ का ऑफर उन्हें पहले मिला था, लेकिन शरीर पर नीला रंग न लगाना पड़े इसलिए उन्होंने फिल्म ठुकरा दी थी, बाद में उन्होंने इस फैसले पर पछतावा भी जताया था, हालांकि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा इन दावों को सार्वजनिक रूप से गलत बता चुकी हैं, बावजूद इसके ‘अवतार 3’ की रिलीज के साथ गोविंदा एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गए हैं।




