रायपुर । CG NEWS: आगामी 31 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने जा रहे विशाल हिन्दू सम्मेलन के सफल आयोजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण चरण के रूप में आज भूमिपूजन कार्यक्रम पूर्ण विधि-विधान, वैदिक मंत्रोच्चार एवं श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह भूमिपूजन कार्यक्रम न केवल भव्य आयोजन की औपचारिक शुरुआत है, बल्कि हिन्दू समाज की एकता, सांस्कृतिक चेतना एवं राष्ट्रबोध के संकल्प का प्रतीक भी है।
इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा जानकारी दी गई कि इस विशाल हिन्दू सम्मेलन में मुख्यवक्ता के रूप में पूजनीय डॉ. मोहन भागवत, सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संत असंग देव की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। दोनों विभूतियों का सान्निध्य सम्मेलन को वैचारिक, आध्यात्मिक एवं राष्ट्रीय दृष्टि से विशेष ऊँचाई प्रदान करेगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम में आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। विशेष रूप से जिला कार्यवाह लोक नाथ साहू एवं कार्यक्रम संरक्षक देवकर साहेब की सक्रिय सहभागिता उल्लेखनीय रही। इस दौरान सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सम्मेलन को अनुशासित, सुव्यवस्थित एवं ऐतिहासिक स्वरूप देने का सामूहिक संकल्प लिया।
आयोजन समिति ने बताया कि विशाल हिन्दू सम्मेलन का उद्देश्य समाज में धर्म, संस्कृति, राष्ट्रभक्ति, सामाजिक समरसता एवं नैतिक मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ करना है। यह सम्मेलन हिन्दू समाज को संगठित कर सकारात्मक दिशा देने, युवाओं में संस्कार एवं राष्ट्रभाव जागृत करने तथा समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने का कार्य करेगा।
भूमिपूजन के उपरांत स्थल पर व्यवस्थाओं, मंच निर्माण, आगंतुकों की सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता एवं अनुशासन से संबंधित प्रारंभिक रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। आयोजन समिति ने विश्वास व्यक्त किया कि समाज के सहयोग एवं संतों के आशीर्वाद से यह सम्मेलन ऐतिहासिक, प्रेरणादायी एवं राष्ट्रहित में मील का पत्थर सिद्ध होगा।
— जारीकर्ता
हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति




