रायपुर। Raipur Video : राजधानी रायपुर में युवक-युवती का ड्रग्स, पैसे और मोबाइल के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह 17 सेकेंड का वीडियो अमलीडीह इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में युवक मोबाइल पर बात करता दिख रहा है, जबकि युवती वीडियो बनाते हुए गालियां देती नजर आ रही है।
वायरल वीडियो में टेबल पर मोबाइल, नकदी और नशे का सामान रखा दिखाई दे रहा है। टेबल पर कई लाइन खिंची हुई नजर आ रही हैं और पास में एक कार्ड भी रखा है। बताया जा रहा है कि वीडियो युवती ने खुद बनाया है।
गौरतलब है कि करीब 6 महीने पहले भी रायपुर में इस तरह के वीडियो सामने आए थे। इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर 79 ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और करोड़ों रुपये का सामान जब्त किया गया था। उस कार्रवाई के बाद कुछ समय तक गतिविधियां थमी थीं, लेकिन नए साल के पहले फिर से नशे का कारोबार सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस इस मामले की एंड-टू-एंड जांच कर रही है और नशे से जुड़े वायरल वीडियो की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देखें वीडियो –




