Monday, December 22, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhCG News : सुकमा में नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त, भारी हथियार...

CG News : सुकमा में नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त, भारी हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद

सुकमा। CG News : जिले में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। 21 दिसंबर को सीआरपीएफ की 150 बटालियन की जी/एफ कंपनी और सुकमा पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम मीनागट्टा के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में नक्सलियों की अवैध हथियार और विस्फोटक बनाने की फैक्ट्री का पता लगाकर उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया।

ये भी पढ़ें : CG Ration Card eKYC : छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड से जुड़ी बड़ी खबर, जनवरी से इन लाखों परिवारों को नहीं मिलेगा राशन 

सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर की गई इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सली सामान बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह फैक्ट्री लंबे समय से नक्सलियों द्वारा संचालित की जा रही थी, जिसका इस्तेमाल सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा था।

इस कार्रवाई से नक्सलियों की सप्लाई और हथियार निर्माण क्षमता को बड़ा झटका लगा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले में लगातार रणनीतिक तरीके से एंटी नक्सल अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।

पुलिस के अनुसार वर्ष 2024 से अब तक जिले में 599 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, 460 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं और 71 नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए हैं।

पुलिस अधीक्षक सुकमा ने कहा कि जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेंगे। साथ ही भटके हुए नक्सलियों से अपील की गई है कि वे “पूना मार्गेम – पुनर्वास से पुनर्जीवन” अभियान से जुड़कर मुख्यधारा में लौटें।

बरामद सामग्री में –

•सिंगल शॉट राइफल – 08 नग
•12 बोर कारतूस – 15 नग
•इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 05 नग
•कॉर्डेक्स वायर – 30 मीटर
•सेफ्टी फ्यूज – 30 मीटर
•पीईके विस्फोटक – 02 किलोग्राम
•एएनएफओ विस्फोटक – 01 किलोग्राम
•अमोनियम नाइट्रेट – 10 किलोग्राम
•वायरलेस वीएचएफ सेट – 08 नग
•मल्टीमीटर – 01 नग
•वेल्डिंग मशीन – 01 नग
•कटर मशीन – 01 नग
•नक्सली वर्दी एवं वर्दी निर्माण सामग्री
•नक्सली साहित्य
•हथियार निर्माण से संबंधित अन्य भारी मात्रा में सामग्री

The post CG News : सुकमा में नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त, भारी हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद appeared first on Grand News.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments