पिंटू दुबे, बिलासपुर। CG Crime : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती ने सरकंडा क्षेत्र की एक युवती की जिंदगी को गहरे आघात में बदल दिया। युवक ने पहले प्रेम का झांसा दिया, फिर सुनसान स्थान पर लेजाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। पीड़िता की शिकायत सरकंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सुनसान जगह ले जाकर लूटी इज्जत
यह पूरा मामला सरकंडा क्षेत्र का है, यहां की एक युवती की पहचान करीब दो साल पहले इंस्टाग्राम पर बेलगहना के सोनपुरी निवासी अरुण कुमार भानु से हुई थी। बातचीत बढ़ने के साथ युवक ने प्रेम संबंध का झांसा दिया और विश्वास हासिल कर लिया। 9 सितंबर 2024 को आरोपी बाइक से युवती को घुमाने के बहाने बिलासपुर लेकर आया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने अपने मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया और इसके बाद वीडियो दिखाकर युवती पर बार–बार मिलने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा।
जब युवती ने आरोपी से विवाह की बात कही तो उसका व्यवहार हिंसक हो गया। आरोपी ने मारपीट करना शुरू कर दिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा। प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा और आरोपी ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पीड़िता मानसिक रूप से टूट गई। अंततः उसने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट की धाराओं में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी हुई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Raipur Breaking : रायपुर में यहां मिली सिर कटी लाश, हत्या की आशंका




